YSR Rythu Bharosa: Benefits, Application Process & Eligibility

भारत सरकार के द्वारा और राज्य सरकारों के द्वारा देश के सभी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकार करती है। ऐसे में आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने भी अभी वाई एस आर रायथू भरोसा योजना को शुरू किया है। योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ ₹2000 महीना प्रदान करेगी।

YSR Rythu Bharosa

YSR Rythu Bharosa योजना का लाभ अब तक 52 लाख लाभार्थी ले चुके हैं आज के इस लेख में हम आपकोYSR Rythu Bharosa योजना से जुड़ी हुई सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं वाईएसआर रायपुर भरोसा योजना क्या है, YSR Rythu Bharosa in hindi, रायथु भरोसा योजना के अंतर्गत किस तरह आवेदन किया जाता है। योजना के लिए पात्रता, लाभ, विशेषता, जरूरी डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया सभी के बारे में आपके यहां जानने का मौका मिलेगा। आप भी आज ही राज्य सरकार के द्वारा जारी YSR Rythu Bharosa योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

YSR Rythu Bharosa क्या है?

आंध्र प्रदेश सरकार के द्वारा रायथु भरोसा योजना वहा के किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। रायथु भरोसा योजना की  शुरुआत 15 अक्टूबर 2019 को की गई। योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ के हिसाब से कृषि योग्य भूमि के लिए राज्य सरकार ₹12000 की सहायता राशि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री रेडी ने चुनाव से पहले लोगों को वादा किया था कि वह सालाना ₹15000 की धनराशि प्रदान करेगी। लेकिन वापस ₹12000 सालाना देने की बात हुई।

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के द्वारा 1 जून 2023 को रायथु भरोसा योजना के अंतर्गत लगभग 52000 से भी अधिक किसानों के खातों में 5500 की पहली किस्त प्रदान कर दी गई लेकिन यहां केंद्र सरकार की तरफ से जो ₹2000 के सहायता राशि दी जाने वाली थी। वह अभी किसानों को नहीं दी गई है कुल मिलाकर पहली किस्त के रूप में राज्य सरकार और केंद्र सरकार का सहयोग मिलकर 7500 की सहायता राशि किसानों को दी जाती है।

YSR Rythu Bharosa उद्देश्य

वाईएसआर रायथु भरोसा योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार सहायता राशि प्रदान करेगी। ताकि फसलों को वह उच्च गुणवत्तापूर्ण अच्छे उत्पादक में पैदा कर सके। किसानों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना फसल का उत्पादन अधिक बढ़ाना और खेती में अत्यधिक विकास करना ताकि किसानों को किसी भी तरह के खेती से जुड़े हुए कर्ज के बोझ में ना दबना पड़े। कुल मिलाकर राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई यह योजना किसानों के कर्ज के भोज को कम करने के लिए भी है। राज्य सरकार किसानों को फसल की पैदावारी के लिए मौसम के अनुसार किस्तों में सहायता राशि प्रदान करती है।

YSR Rythu Bharosa लाभ

वाईएसआर रायथु भरोसा योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं

  • किसान परिवार जिनके पास खेती योग्य भूमि कितनी भी क्यों ना हो उनको 13500 का पूरा फायदा राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा इसमें 7500 राज्य सरकार के और ₹6000 की आर्थिक मदद केंद्र सरकार की तरफ से किसान परिवार को मिलेगी।
  • केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाला ₹6000 की आर्थिक मदद किसान सम्मन निधि योजना के तहत दिया जाएगा।
  • राज्य में मौजूद अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग सभी वर्ग के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • राज्य सरकार फसल बीमा प्रीमियम का बिल लाभ इन किसानों को प्रदान करेगी
  • सभी किसानों को बिना ब्याज के लोन भी प्रदान किया जाएगा
  • सभी किसानों को फ्री में बोरवेल की सुविधा भी दी जाएगी ताकि पानी की वजह से किसान खेती करें
  • मत्स्य पालन के लिए डेड रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाएगी।
  • प्राकृतिक आपदा  के लिए ₹4000 की सहायता राशि मिलेगी।
  • कृषि के लिए ट्रैक्टरों के उपयोग हेतु रोड टैक्स और टोल टैक्स माफ किए जाएंगे।
  • किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज और उचित गोदाम की व्यवस्था भी करवाई जाएगी जहां पर जरूरत हो वहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाई जाएगी।
  • किसान की अकारण मृत्यु या आत्महत्या के मामले में वाईएसआर योजना के तहत ₹700000 का इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

YSR Rythu Bharosa योग्यता

वाईएसआर रायथु भरोसा योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति में निम्न योग्यताओं का होना जरूरी है

  • योजना के अंतर्गत आने वाले वह सभी किसान जिनके पास में खेती करने योग्य घर भूमि है तो वह योजना के पात्र माने जाएंगे
  • पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किस भी इस योजना का हिस्सा बन पाएंगे
  • सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दान मंदिर इनाम आदि पर मिली जमीन में खेती करने वाले लोग भी योजना के योग्य है।
  • किसान परिवार के कोई भी सदस्य मंत्री सांसद विधायक अन्य किसी पद पर कार्यरत है उनको इस योजना से बाहर रखा जाएगा।
  • किसी किसान का यदि कोई बच्चा गवर्नमेंट जॉब पर है या वह टैक्स देता है वह भी इस योजना का हिस्सा नहीं बन पाएगा। वह किसान अपवर्जन श्रेणी में ना हो।

YSR Rythu Bharosa जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • एड्रेस प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • खेती के कागजात
  • बैंक की डिटेल

YSR Rythu Bharosa आवेदन

वाईएसआर रायपुर भरोसा योजना की तहत आवेदन करने वाले किसानों को इस प्रकार से आवेदन करना होगा

  1. योजना में जिला भारतीयों का नाम उनकी पहचान के लिए मौजूद है उनका एक रजिस्टर्ड भू स्वामित्व डाटाबेस तैयार किया जाएगा
  2. इसके लिए ग्राम सेवकों की जिम्मेदारी रहेगी कि वह उन सभी की बारीकी से पहचान करें
  3. सभी किसानों की जानकारी को एक खट्टा करने के बाद में सभी ग्राम सेवक अपने राजस्व अधिकारी को उनके पूरी रिपोर्ट तैयार करके देंगे
  4. फिर अधिकारी के द्वारा लाभार्थियों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी फिर वाईएसआर रायथु योजना के तहत सरकार को दी जाएगी।
  5. आप सभी लाभार्थियों की लिस्ट जिले के अनुसार अपलोड करवा दी जाएगी वहा लिस्ट में किसान अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Conclusion

आज हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी को YSR Rythu Bharosa योजना के बारे में जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते हैं कि किसानों की यह महत्वपूर्ण योजना आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको योजना से जुड़ी हुई किसी भी तरह की अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन से जुड़ सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Charanjeet, a BA graduate with a passion for writing, brings over 5 years of blogging experience to the table. With a keen eye for detail and a dedication to creating high-quality content, Charanjeet has successfully built and managed multiple websites, gaining valuable insights into the world of digital marketing and SEO. His expertise in crafting engaging, informative, and user-friendly articles has made him a trusted voice in the blogging community.

Leave a Comment